हम सभी के मन में ये सवाल आता ही है, अगर पृथ्वी घूमना ही बंद कर दे तो क्या होगा
लेकिन इस सवाल का जवाब बहुत ही कम लोगों को पता है चलिए यहां जानते है.
धरती अपने अक्ष पर रहकर सूर्य के चक्कर लगाती है , लेकिन क्या होगा अगर पृथ्वी ही घूमना बंद कर दें.
धरती जब घूमती है तभी धरती का मौसम बदलता है, आप कल्पना कीजिए अगर धरती घूमना ही बंद कर दे तो क्या होगा.
क्या धरती के घूमना बंद कर देने पर सब पहले जैसा ही रहेगा चलिए जवाब जानते है.
यदि हम पृथ्वी के घूमने की बात करें तो ये हमेशा ही घूमती रहती है, इसकी घूमने की गति लगभग 1000 माइल प्रति घंटा मानी जाती है.
पृथ्वी अगर घूमना बंद कर दें तो ज्यादातर ग्रह पर प्रलय आ जाएगी और अधिकांश ग्रह का विनाश होने लगेगा
पृथ्वी पर इतनी गर्मी और सर्दी हो जाएगी की सभी जीव जंतु मरने लगेंगे, इतना विनाश होगा की आप सोच भी नहीं सकते है.
एक रीसर्च में कहा गया था की पृथ्वी का घूमना रुकना बहुत ही ज्यादा विनाशकारी होगा, ऐसा माना जाता है की पृथ्वी पर सभी प्राणी मर जायेंगे