बालों में देशी घी लगाने के 8 फायदे नहीं जानते होंगे आप, आज से ही शुरू करें इस्तेमाल

Pranjali Mishra
Sep 22, 2023

Benefits of Desi Ghee for Hair

बालों के लिए देशी घी के कई फायदे हैं.

मुलायम बाल

बालों में घी लगाने से बाल मुलायम और फ्रिज फ्री बने रहते हैं.

डैंड्रफ कम करे

आपको भी डैंड्रफ की समस्या है तो घी का इस्तेमाल करें. डैंड्रफ से निजात पाने के लिए अच्छा घरेलू उपाय है.

बाल बनाए मजबूत

घी में मौजूद विटामिन-ई केराटिन को बढ़ावा देने में सहायक होता है, जिससे बालों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है.

इंफेक्शन से निजात

बालों में देसी घी लगाने से स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा मिल सकता है.

बालों की ग्रोथ के लिए

घी में विटामिन-ए व ई प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो बालों के विकास में बढ़ावा देने में मददगार हो सकते हैं.

ग्रे हेयर की समस्या

नाक में घी डालने से समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या को कम किया जा सकता है.

बालों को दोमुंहा होने से रोके

घी लगाने से बालों की ड्राईनेस को कम कर उन्हें दोमुंहा (split ends) होने से बचाया सकता है.

बालों में देशी घी कैसे लगाएं?

आप देशी घी को बालों में सीधे तौर पर भी लगा सकते हैं. इसके अलावा एलोवेरा जेल, ऑलिव ऑयल आदि में मिलाकर लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story