भारत में हर साल लाखों लोग ताज महल , हुमांयू का मकबरा जैसी कई जगहें घूमने आते हैं.
ये सभी कब्रे भारत में मुगल सल्तनत के नामी बादशाहों की हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मुगल बादशाह ऐसा भी है जिसकी एक नहीं बल्कि दो कब्रे हैं.
बादशाह अकबर के बड़े बेटे जहांगीर उर्फ सलीम की कब्र दो देशों में हैं.
दरअसल बादशाह जहांगीर का शरीर लाहौर और पेट की आंतें कश्मीर में दफन हैं.
हमें इस बात का उल्लेख खुद तुजुके जहांगीर में देखने को मिलता है कि इस मुगल बादशाह को लाहौर और कश्मीर दोनों में दफन किया गया था.
तुजुके जहांगीर में यह साफ लिखा हुआ है कि बादशाह जहांगीर जिनका कार्यकाल बहुत छोटा था उन्हें एक नहीं बल्कि दो स्थानों पर दफनाया गया है.
दोनों ही देशो में बादशाह जहांगीर की ये कब्रें बहुत मशहूर हैं.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है