भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में दफन है ये मुगल बादशाह

Nov 09, 2023

मुगलों के मकबरें

भारत में हर साल लाखों लोग ताज महल , हुमांयू का मकबरा जैसी कई जगहें घूमने आते हैं.

मुगल सल्तनत

ये सभी कब्रे भारत में मुगल सल्तनत के नामी बादशाहों की हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मुगल बादशाह ऐसा भी है जिसकी एक नहीं बल्कि दो कब्रे हैं.

जहांगीर उर्फ सलीम

बादशाह अकबर के बड़े बेटे जहांगीर उर्फ सलीम की कब्र दो देशों में हैं.

बादशाह जहांगीर

दरअसल बादशाह जहांगीर का शरीर लाहौर और पेट की आंतें कश्मीर में दफन हैं.

लाहौर और कश्मीर

हमें इस बात का उल्लेख खुद तुजुके जहांगीर में देखने को मिलता है कि इस मुगल बादशाह को लाहौर और कश्मीर दोनों में दफन किया गया था.

तुजुके जहांगीर

तुजुके जहांगीर में यह साफ लिखा हुआ है कि बादशाह जहांगीर जिनका कार्यकाल बहुत छोटा था उन्हें एक नहीं बल्कि दो स्थानों पर दफनाया गया है.

बादशाह जहांगीर

दोनों ही देशो में बादशाह जहांगीर की ये कब्रें बहुत मशहूर हैं.

डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है

VIEW ALL

Read Next Story