यूपी का वो इकलौता गांव जहां टीवी पर पाबंदी

Shailjakant Mishra
Aug 05, 2024

टेलीविजन

आज के समय में लगभग हर घर में टेलीविजन है वरना आसपास तो जरूर ही होगा. टीवी का इस्तेमाल सूचना मनोरंजन के लिए लोग करते हैं.

टीवी बैन

लेकिन आज के समय में आपसे कोई कहे कि एक ऐसी भी जगह है, जहां टेलीविजन का उपयोज अब तक नहीं किया गया.

हैरानी

पहली बार में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, लेकिन यह एकदम सच है. चलिए आइए बताते हैं ये जगह कहां है.

अमेठी

ये अनोखा गांव यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील में स्थित है. जिसका नाम है ऐंठा गांव. गांव 200 घरों की आबादी में बना है.

सभी सुविधाएं

ऐसा भी नहीं है कि गांव में मूलभूत सुविधाएं न हों. यहां सड़क, बिजली सब है लेकिन वर्षों से घरों में टीवी न रखने की परंपरा चल रही है.

शादी में भी नहीं देते टीवी

शादी विवाह में भी लोग टेलीविजन नहीं देते, खास बात तो यह है कि गांव के कई लोग विदेशों में रहकर अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं.

पुश्तैनी परंपरा

लेकिन आज भी गांव के लोगों ने पुश्तैनी परंपरा को समझाते हुए गांव के अंदर टेलीविजन पर पाबंदी है.

क्या वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव में मुस्लिम आबादी बसी है. ग्रामीण के मुताबिक उनके धर्म में टीवी देखना गुनाह माना जाता है.

कैसे लेते जानकारी

न्यूज के लिए लोग न्यूजपेपर और मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन घर की महिलाओं को इन सब चीजों से दूर रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story