यूपी के कौन से जिले बच्चे पैदा करने में आगे, कौन हैं फिसड्डी

Shailjakant Mishra
Dec 03, 2024

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है. 2011 में यहां की आबादी 19.9 करोड़ थी जो 2036 तक 25.8 करोड़ हो सकती है.

यूपी फर्टिलिटी रेट

2011 जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का फर्टिलिटी रेट 3.5 है.

औसत से ज्यादा प्रजनन दर

यूपी के 27 जिले ऐसे हैं. जहां प्रजनन दर औसत 2.4 से ज्यादा दर्ज की गई है.

कौन से जिले?

चलिए आइए जानते हैं प्रदेश के उन जिलों के बारे में, जहां फर्टिलिटी रेट औसत दर से ज्यादा है.

ये जिले टॉप पर

श्रावस्ती, बलरामपुर इसमें सबसे आगे हैं. यहां फर्टिलिटी रेट 3.7 है.

बहराइच का नाम भी

इसके बाद बहराइच का नंबर आता है. यहां फर्टिलिटी रेट 3.6 है. इसके बाद शाहजहांपुर में फर्टिलिटी रेट 3.2 है.

ये जिले भी

कासगंज, सिद्धार्थनगर में प्रजनन दर 3.1 है. इसके अलावा हरदोई, कन्नौज, संभल, सीतापुर, बदायूं अमरोहा और रामपुर भी इस लिस्ट में हैं.

सबसे कम कहां

वहीं सबसे कम प्रजनन दल की बात करें तो यह गौतमबुद्धनगर, झांसी और लखनऊ है. यहां फर्टिलिटी रेट 1.6 है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story