RapidX: रैपिड रेल में भूलकर भी ये 20 सामान न ले जाना, जुर्माना और हो सकती है जेल

Zee News Desk
Oct 19, 2023

विस्फोटक पदार्थ

ऐसी वस्तुएं जिनमें विस्फोट होने की संभावना पाई जाती है वो रैपिड रेल में पूरी तरह से वर्जित है, जैसे-

पालतु जानवर

अगर आपके साथ कोई पानतु जानवर है. जैसे बिल्ली, कुत्ता, खरगोश आदि तो आप इनके साथ रैपिड रेल में सफर नहीं कर सकते

शराब

आप रैपिड रेल केवल पानी के अलावा कोई भी शील बंद बातल नहीं ले जा सकते है. शराब रैपिड रेल परिसर में पूरी तरह बैन है.

साइकिल

अगर आप अपनी साइकिल के साथ रैपिड रेल में यात्रा करना चाहते है तो ये संभव नहीं है

नुकीली वस्तु

रैपिड रेल में नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, खंजर, तलवार, क्लीवर, कटलरी आदि लेकर सफर करना भी वर्जित है

उपकरण

आप किसी भी तरह का उपकरण जैसे- स्क्रूड्राइवर, रिंच, प्लायर या कोई भी अन्य उपकरण लेकर रैपिड रेल का सफर नहीं कर सकते

रील्स

अगर आप रील्स के शौकीन हैं, तो ध्यान रखें कि आप रैपिड रेल के अंदर ऐसा नहीं कर सकते हैं. नियमों के तहत मेट्रो में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन है

धूम्रपान

रैपिड रेल परिसर में धूम्रपान पूरी तरह मना है. गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट आदि लेकर भी आप रैपिड रेल के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते

सामान का वजन

रैपिड रेल में सफर के दौरान आप केवल 25 किलो वजन का सामान ही अपने साथ लेकर जा सकते है.

एसिड या जहरीले पदार्थ

रैपिड रेल में सफर के दौरान किसी भी प्रकार का एसिड और जहरीले पदार्थ ले जाना वर्जित है.

ये सब भी है शामिल

मानव राख, मानव शरीर के अंग, मानव कंकाल, कोई सड़ा हुआ जानवर या वनस्पति पदार्थ, लाशें, मृत जानवरों के शव हड्डियाँ, किसी भी प्रकार की खाद, पेट्रोलियम और अन्य ज्वलनशील तरल पदार्थ, ज्वलनशील ठोस पदार्थ, ऑक्सीकरण पदार्थ, रक्त

VIEW ALL

Read Next Story