वर्ल्ड कप में इन 9 टीमों से नहीं हारा भारत, इनमें दो खतरनाक टीमें भी शामिल

Oct 19, 2023

9 टीम

दुनिया में ऐसा 9 टीम है जिसके खिलाफ भारत अजेय है.

8-0

पाकिस्तान आज तक वर्ल्ड कप में भारत को कभी हरा नहीं पाया है भारत 8-0 से इस द्वंद में आगे हैं.

नीदरलैंड्स

नीदरलैंड्स की टीम भारत से दो मैच खेली है और दोनों मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

केन्या

केन्या टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में 4 मैच खेली है. और चारों मैच में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.

आयरलैंड यूएई

आयरलैंड और यूएई की टीम भी भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई.

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है लेकिन यह भी टीम भारत को वर्ल्ड में हरा ना पाई.

शिकस्त

नबिमिया ,बरमूडा जैसी टीम भी भारत को वर्ल्ड कप में कभी शिकस्त नहीं दे पाई.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

वही भारत का सबसे खराब प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मुकाबले में भारत सिर्फ 5 जीत ही दर्ज कर पाया है.

VIEW ALL

Read Next Story