महिलाएं लगेंगी बला की खूबसूरत, इस छोटी सी चीज में है सुंदरता का खजाना

Rahul Mishra
Oct 19, 2023

महंगे प्रोडक्ट्स

महिलाएं आज के दौर में खूबसूरत दिखने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं.

स्किन समस्या

कई बार इन महंगे प्रोडक्ट्स के महिलाओं को स्किन की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.

केमिकल

केमिकल के कारण उनकी स्किन पर तमाम तरीके की दिक्कतें होने लगती है और महिलाओं के चेहरे पर दाग भी पड़ जाता है.

खूबसूरती पर दाग

चेहरे पर निशान आने के बाद मानों उनकी खूबसूरती पर दाग लग जाता है, लेकिन अब आप घबराइए नहीं...

चिरौंजी

सूखे मेवे के नाम से जाना जाने वाली चिरौंजी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है. आइये बताते हैं इसके फायदे और कैसे इसे इस्तेमाल करें.

पोषक तत्व

चिरौंजी में विटामिन सी, विटामिन B1, विटामिन B2 और नियासिन आदि मौजूद होते हैं.

चिरौंजी का फेस पैक

चिरौंजी के पैक सप्ताह में 3 बार लगायें तो आपको तुरंत असर दिखाई देने लगेगा और आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापिस मिल जाएगी.

मुहांसों को करे दूर

चहरे के मुंहासों को दूर करने में भी चिरौंजी राम बाण इलाज उपाय है. संतरे के छिलके और चिरौंजी के मिश्रण को दूध के साथ पीसकर मुहांसों पर लेप करें.

चिरौंजी का लेप

लेप के सूख जाने पर चेहरे को धो लें. एक हफ्ते तक ऐसा करने के बाद आपको फायदा नजर आ सकता है.

चेहरे के लिए

चहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने में भी चिरौंजी का लेप बहुत ही उपयोगी है. चिरौंजी में मौजूद पोषक तत्व आपके चहरे को निखारने में बहुत उपयोगी हैं.

हफ्ते में तीन बार

चिरौंजी के पैक सप्ताह में 3 बार लगायें तो आपको तुरंत असर दिखाई देने लगेगा और आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापिस मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर

चिरौंजी का सेवन पूरी जानकारी होने के बाद ही करना चाहिए. शुगर के रोगियों को चिरौंजी का सेवन कम करना चाहिए. जिन लोगों का पाचनतंत्र कमजोर हो उन्हें चिरौंजी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story