महिलाएं आज के दौर में खूबसूरत दिखने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं.
कई बार इन महंगे प्रोडक्ट्स के महिलाओं को स्किन की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है.
केमिकल के कारण उनकी स्किन पर तमाम तरीके की दिक्कतें होने लगती है और महिलाओं के चेहरे पर दाग भी पड़ जाता है.
चेहरे पर निशान आने के बाद मानों उनकी खूबसूरती पर दाग लग जाता है, लेकिन अब आप घबराइए नहीं...
सूखे मेवे के नाम से जाना जाने वाली चिरौंजी आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है. आइये बताते हैं इसके फायदे और कैसे इसे इस्तेमाल करें.
चिरौंजी में विटामिन सी, विटामिन B1, विटामिन B2 और नियासिन आदि मौजूद होते हैं.
चिरौंजी के पैक सप्ताह में 3 बार लगायें तो आपको तुरंत असर दिखाई देने लगेगा और आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापिस मिल जाएगी.
चहरे के मुंहासों को दूर करने में भी चिरौंजी राम बाण इलाज उपाय है. संतरे के छिलके और चिरौंजी के मिश्रण को दूध के साथ पीसकर मुहांसों पर लेप करें.
लेप के सूख जाने पर चेहरे को धो लें. एक हफ्ते तक ऐसा करने के बाद आपको फायदा नजर आ सकता है.
चहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने में भी चिरौंजी का लेप बहुत ही उपयोगी है. चिरौंजी में मौजूद पोषक तत्व आपके चहरे को निखारने में बहुत उपयोगी हैं.
चिरौंजी के पैक सप्ताह में 3 बार लगायें तो आपको तुरंत असर दिखाई देने लगेगा और आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापिस मिल जाएगी.
चिरौंजी का सेवन पूरी जानकारी होने के बाद ही करना चाहिए. शुगर के रोगियों को चिरौंजी का सेवन कम करना चाहिए. जिन लोगों का पाचनतंत्र कमजोर हो उन्हें चिरौंजी का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.