शराब के मुकाबले क्यों बियर जल्दी हो जाती है खराब, जान लें क्या है वजह

Rahul Mishra
Oct 25, 2023

पुरानी शराब

आपने अक्सर लोगों को ये कहते सुना होगा कि शराब जितनी पुरानी हो उतनी ही अच्छी होती है.

क्या शराब होती है एक्सपायर?

जिन, वोदका, व्हिस्की और रम जैसी स्पिरिट श्रेणी की शराब एक्सपायर नहीं होती.

क्या है कारण

जिन, वोदका,व्हिस्की और रम में अल्कोहल की मात्रा अधिक और पानी की मात्रा कम होती है.

बीयर और वाइन

वाइन और बियर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है और पानी की मात्रा ज्यादा होती है.

बीयर एक्सपायरी डेट

अल्कोहल की मात्रा कम होने की वजह से ही बीयर और वाइन की एक्सपायरी डेट होती है

समय तय

तय समय के बाद बीयर और वाइन खराब होने लगती है.

कितना अल्कोहल

शराब में लगभग 15% तक अल्कोहल होता है. इसलिए लिए ही शराब की सेल्फ लाइफ लगभग 5 साल तक होती है.

खुली बोतल

बीयर और वाइन बोतल खुलने के बाद ऑक्सीडाइज हो जाती है. सील खुलने के बाद जल्द से जल्द इसका सेवन कर लेना चाहिए

शराब का सेवन

शराब की खुली बोलता को 3 से 5 दिनों के अंदर इस्तेमाल कर लेना चाहिए. साथ ही बीयर को खुलते ही खत्म कर लेना ठीक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story