हिंदू धर्म में भाई-बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है. सनातन धर्म में भाई बहन की शादी नहीं होती.
लेकिन महाभारत में अर्जन ने अपनी बहन से शादी की थी. बहुत ही कम लोग इस कहानी के बारे में जानते हैं.
महाभारत की कहानी और किवदंती के अनुसार अर्जन ने कई विवाह किए थे. पहले द्रोपदी के साथ विवाह हुआ और फिर सुभद्रा के साथ विवाह किया.
पौराणिक कथाओं के अनुसार अर्जुन द्रोपदी से ज्यादा सुभद्रा से प्यार करते थे.
अर्जुन के लिए सुभद्रा से विवाह करना आसान नहीं था.
महाभारत की कहानी के अनुसार सुभद्रा भगवान श्रीकृष्ण की बहन थी और वीर अर्जुन इनकी बुआ के बेटे थे.
यानी कृष्ण जी और अर्जुन भाई आपस में फुफेर भाई- बहन हुए.
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब अर्जुन ने पहली बार सुभद्रा को देखा तो वह उन पर मोहित हो गए.
वीर अर्जुन ने सुभद्रा से विवाह की इच्छा जाहिर की.
भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि सुभद्रा वासुदेव और रोहिणी की संतान है. इससे वह कृष्ण की सगी नहीं सौतेली बहन हुई.
कथाओं के अनुसार परिवार के लोग इसके लिए राजी नहीं हुए.
इसलिए अर्जुन ने सुभद्रा के स्वयंवर में श्री कृष्ण के कहने पर हरण किया था.
पौराणिक पात्रों की यह कहानी धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.