लाइट कटने पर क्यों नहीं रुकती ट्रेन? कितने वोल्टेज पर दौड़ती है ये रेलगाड़ी

Aug 01, 2024

रेलवे

भारतीय रेल से आपने भी एक न एक बार सफर जरूर किया होगा. रेलवे की सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है.

इलेक्ट्रिक ट्रेन

पहले ट्रेन कोयले से चला करती थीं, इसके बाद बारी डीजल इंजन की आई. अब इलेक्ट्रिक ट्रेन चल रही हैं.

विद्युतीकरण का काम

ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और डीजल पर निर्भरता घटाने के लिए लगातार रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है.

कितना वोल्टेज

लेकिन क्या आप जानते है ट्रेन किस वोल्टेज पर दौड़ती है और रेलवे की लाइट क्यों नहीं जाती है. आइए जानते हैं.

वजन

अनुमान लगाएं तो ट्रेन का इंजन ही कई टन का होता है, फिर पूरी ट्रेन का वजन कितना होगा. इसलिए ज्यादा वोल्टेज की जरूरत होगी.

25 हजार वोल्टेज

रिपोर्ट्स के मुताबिक इलेक्ट्रिक ट्रेन को चलने के लिए 25 हजार वोल्टेज (25KV) की जरूरत होती है.

कैसे पहुंचता है करंट

करंट को इंजन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ यंत्र के जरिये इंजन तक पहुंचाया जाता है.

बिजली के तार

ट्रेनों के ऊपर दौड़ने वाले बिजली के तारों को ओवर हेड इक्‍यूपमेंट (OHE) कहते हैं.

कहां से आती है सप्लाई

रेलवे को पॉवर सप्लाई सीधे पॉवर ग्रिड से की जाती है. इसी वजह से रेलवे की लाइट कभी नहीं जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story