प्रयागराज महाकुंभ में पानी के अंदर भी सिक्योरिटी, 50 करोड़ श्रद्धालुओं का आएगा सैलाब

Rahul Mishra
Aug 01, 2024

इस बार उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने के लिए गंगा तट पर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए आधुनिक उरकरणें से लैस जल पुलिस कर्मियों की तैनाती करेगा.

इन उपकरणों से लैस

जल पुलिस कर्मियों को अंडरवाटर कैमरे और ड्रोन, बचाव नौकाएं, स्कूटर नौकाएं, एम्बुलेंस नौकाएं, बड़ी नौकाएं, स्पीड बोट, प्रशिक्षण उपकरण, जीवन रक्षक उपकरण लाइफबॉय, फ्लोटिंग जेटी और ड्रैगन लाइट से लैस किया जाएगा.

गोताखोर

अक्सर देखा जाता है कि नदी में डूबे हुए व्यक्ति को खोजने में जल पुलिस या गोताखोरों को कई बार घंटों लग जाते है.

पलभर में खोज निकालना

ज्यादा देर तक पानी में रहने के चलते कितने लोगों की जान भी चली जाती है. इसलिए इस बार महाकुंभ में पुलिस अंडरवाटर ड्रोन से डूबे व्यक्तियों को पलभर में खोज निकालेगी.

जल्द शुरू होगी खरीदारी

जल पुलिस के बेड़े में महाकुंभ से पहले इसे शामिल किया जाएगा. जल्द ही इसकी खरीदारी भी की जाएगी.

कुंभ के लिए नई योजना

नदी में हादसों को रोकने के लिए जल पुलिस और NDRF की टीमे तैनात रहेगी. इसलिए इस बार के कुंभ के लिए नई योजनाएं बनाई गई है. इनमें अंडरवाटर ड्रोन शामिल है.

1.5 किमी की दूरी तय

अंडरवाटर ड्रोन एक मिनट में 1.5 किमी की दूरी तय कर सकता है और 300 मीटर के दायरे में मौजूद किसी भी व्यक्ति को खोज निकालने में सक्षम है.

नीचले जगह पर भी पहुंच सकता है

अंडरवाॉर ड्रोन पानी के नीचे उन जगहों पर भी पहुंच सकता है जहां गोताखोर नहीं जा सकते है.

कम दृश्यता वाले स्थान

अंडरवॉटर ड्रोन पानी के नीचे कम दृश्यता वाले स्थानों पर भी सर्च ऑपरेशन या डीप वॉटर बैरिकेडिंग की रिपेयरिंग में कारगर साबित होगा.

VIEW ALL

Read Next Story