सबको भंडारा क्यों नहीं खाना चाहिए ? भोले नाथ कभी नहीं करेंगे माफ

Sandeep Bhardwaj
Oct 04, 2023

क्यों विशेष है भंडारा?

हिंदू धर्म में अन्न दान का विशेष महत्व है. अन्न दान 8 दानों में एक है.

सबसे बड़ा दान अन्न दान

अन्न दान से घर में रोग, बीमारी, गरीबी नहीं आती और कारोबार व्यापार में बरक्कत होती है.

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य या पूजा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है.

लेकिन लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या हर किसी को भंडारा खाना चाहिए या नहीं?

सबको नहीं खाना चाहिए भंडारा

सनातन धर्म में भंडारा इसलिए किया जाता है ताकि जो लोग प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं या जिनके पास भोजन नहीं है उनको भोजन मिल सके.

क्या फल मिलता है?

ऐसे लोगों को भंडारे का भोजन कराने से पुण्य की प्राप्ति होती है. भंडारा करवाने वाले के घर सकारात्मकता आती है.

क्या फल मिलता है?

भंडारा करवाने वाले के घर सुख- समृद्धि आती है. घर में हमेशा धन बना रहता है.

सबको नहीं खाना चाहिए भंडारा

यदि कोई समर्थ व्यक्ति भंडारे का भोजन करता है तो उसे अनुचित माना जाता है.

किसको खाना चाहिए भंडारा

भंडारे का उद्देश्य ऐसे लोगों का पेट भरना होता है जो गरीब हैं और जिन्हें भोजन नहीं मिल पाता है.

काबिल लोगों को नहीं करना चाहिए भंडारा

काबिल लोगों का भंडारा खाना मतलब गरीब और जरूरतमंदों का हिस्सा हड़पना समझा जाता है.

अशुभ माना जाएगा

काबिल व्यक्ति का भंडारा खाना शास्त्रों के अनुसार भंडारा खाना अशुभ माना जाता है.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story