चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने सफल जीवन जीने के लिए सिद्धांत बताए हैं.
उनकी शिक्षाएं मुख्य रूप से शासन और नेतृत्व पर केंद्रित हैं. लेकिन इनको जीवन में भी लागू किए जा सकता है.
आइए जानते हैं उन्होंने नीतिशास्त्र में किन लोगों से सजग रहने और सफलता के लिए जरूरी चीजों की सलाह दी है.
आचार्य चाणक्य करते हैं कि धन की इज़्ज़त करनी चाहिए. आप कितना कमाते हैं ये महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आप कितना बचाते हैं ये जरूरी है.
खुश रहना है तो दूसरों की बुराई न करें, ये काम मुश्किल है लेकिन अगर आप ऐसा करते हैं तो परेशानियों से बच सकते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं दूसरों की बातों में तुरंत नहीं आना चाहिए. सुनी सुनाई बातों पर कतई भरोसा नहीं करना चाहिए.
आपकी कमजोरी किसी को पता चल जाती है तो वो उसका फायदा उठाता है. इसलिए आत्म सम्मान के लिए अपनी कमजोरी किसी को ना बताएं.
मूर्खों से दूरी बनाएं और इनसे विवाद न करें. ऐसा करने पर आप खुद का नुकसान करते हैं. साथ ही मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.