क्या होने सोचा है की अगर होते उड़ने वाले जानवर ये सिर्फ कहानियों में ही देखने को मिलता है लेकिन आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारें में बताने वाले है जो उड़ सकते है
अभी तक हमे सिर्फ यही पता है की जानवर नहीं पक्षी ही सिर्फ हवा में उड़ान भर सकते है.
लेकिन कुछ जानवर और जिव ऐसे भी है जो आराम से हवा में उड़ान भर सकते है, चलिए पता करते हैं उन जानवरों के बारें में.
सबसे पहले उड़ने वालो जानवरों की गिनती में आते है फ्लाइंग स्क्विड ये एक ऐसी मछली है जो आसमान में उड़ान भरती है
क्या अपने कभी अपने सुना है की मेंढक अगर उड़ने लगे तो जी हाँ एक ऐसा मेंढक भी होता है जो हवा में तो नहीं लेकिन आसानी से कुछ दूर तक उड़ सकता है.
सुन्दर जानवरों में से एक गिलहरी भी उड़ सकती है, गिलहरी की कुछ प्रजातियां आसानी से एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़ कर जा सकती है
ये जीव बिलकुल चमकादड़ की तरह दिखाई देता है ये अपनी चमड़ी पर मौजूद झिल्ली की वजह से थोड़ा दूर तक उड़ सकता है.
एक सांप ऐसा भी है जो आसानी से उड़ सकता है ये 4 फिट लम्बा होता है