जानें श्रीकृष्ण ने राधा से क्यों नहीं की शादी, जानें इस अधूरी प्रेम कहानी की पूरी कथा

Sandeep Bhardwaj
Sep 04, 2023

Krishna Janmashtami 2023

भगवान श्रीकृष्ण औऱ राधा का नाम प्रेम के प्रतिक के रुप में लिया जाता है. कहीं भी प्यार की बात होती है तो इन दोनों का उदाहरण दिया जाता है. युगों से हमारे देश में प्यार करने वाले कृष्ण औऱ राधा को पूजते आए हैं. लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल होता है जब दोनों की बीच इतना प्रेम था तो फिर दोनों के बीच विवाह क्यों नहीं हुआ?

Krishna Janmashtami 2023

यह सवाल सबके मन में आता है कि आखिर भगवान कृष्ण ने राधा से शादी क्यों नहीं की?

Krishna Janmashtami 2023

धार्मिक पुराणों के मुताबिक जब भगवान कृष्ण वृंदावन छोड़कर जा रहे थे, तो उन्होंने राधा जी से वादा किया कि वह लौटकर आएंगे.

Krishna Janmashtami 2023

लेकिन उनकी मुलाकात रुकमणी से हो गई, जो मन ही मन कृष्ण को अपना पति मान लीं, तब कृष्ण ने उनसे विवाह रचा लिया.

Krishna Janmashtami 2023

पौराणिक कथा के मुताबिक राधा जी भगवान श्री कृष्ण से उम्र में 11 महीने बड़ी थी, इसलिए उन्होंने शादी नहीं की.

Krishna Janmashtami 2023

मान्यता ये भी है कि राधा जी भगवान कृष्ण से आध्यात्मिक प्रेम करती थी, इसलिए उन्हें कभी उनसे विवाह नहीं किया.

Krishna Janmashtami 2023

एक कहानी ये भी है कि जब राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा कि वो विवाह क्यों नहीं करना चाहते? तो कृष्ण का जवाब था कि कोई अपनी आत्म से कैसे विवाह करेगा?

Krishna Janmashtami 2023

माना जाता है कि कृष्ण औऱ राधा के बीच भक्त और भगवान का है. विवाह के लिए दो लोगों की जरुरत होती है लेकिन राधा और कृष्ण एक ही है. ऐसे में विवाह कैसे होगा.

Krishna Janmashtami 2023

मान्यता ये भी है कि श्री कृष्ण ने राधा से इसलिए शादी नहीं की क्योंकि वो साबित करना चाहते थे कि प्रेम और विवाह दो अलग-अलग चीज हैं.

Krishna Janmashtami 2023

प्रेम एक नि:स्वार्थ भावना है जबकि शादी एक समझौता और बंधन. मतलब ये कि राधा-कृष्ण का संबंध भौतिक रुप नहीं बल्कि आध्यात्मिक प्रकृति का है.

VIEW ALL

Read Next Story