वंदे भारत के आखिरी डिब्बे पर क्यों नहीं होता ‘X’ का निशान, 99 फीसदी नहीं जानते

Shailjakant Mishra
Sep 19, 2024

ट्रेन से सफर

ट्रेन से आपने भी सफर किया होगा. इस दौरान स्टेशन लेकर पटरियों और ट्रेन तक कई सिंबल-साइन देखे होंगे.

रेलवे के सिंबल

ये निशान रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के बड़े काम के होते हैं.

'क्रॉस' का निशान

अगर आपने देखा हो तो ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक क्रॉस (X) का निशान बना हुआ होता है.

क्या मतलब?

इस निशान का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.

वंदे भारत

लेकिन आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि वंदे भारत पर ऐसा कोई निशान नहीं होता है.

ज्यादातर नहीं जानते वजह

लेकिन इसके पीछे क्या वजह है, इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम है.

आइए जानते हैं

चलिए आइए जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेन के आखिरी कोच पर क्रॉस (X) का निशान क्यों नहीं बना होता है.

क्रॉस (X) न होने का ये है कारण

वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन होने के साथ ही अटैच्ड है. यह दोनों तरफ चल सकती है.

ये वजह

इसी वजह से इसके आखिरी डिब्बे पर क्रॉस का निशान नहीं होता है.

वंदे भारत की खासियत

वंदे भारत कई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है. यात्रियों की सुविधा का इसमें खास ख्याल रखा गया है.

VIEW ALL

Read Next Story