ट्रेन से आपने भी सफर किया होगा. इस दौरान स्टेशन लेकर पटरियों और ट्रेन तक कई सिंबल-साइन देखे होंगे.
ये निशान रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के बड़े काम के होते हैं.
अगर आपने देखा हो तो ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर एक क्रॉस (X) का निशान बना हुआ होता है.
इस निशान का मतलब होता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है.
लेकिन आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि वंदे भारत पर ऐसा कोई निशान नहीं होता है.
लेकिन इसके पीछे क्या वजह है, इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं मालूम है.
चलिए आइए जानते हैं कि वंदे भारत ट्रेन के आखिरी कोच पर क्रॉस (X) का निशान क्यों नहीं बना होता है.
वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन होने के साथ ही अटैच्ड है. यह दोनों तरफ चल सकती है.
इसी वजह से इसके आखिरी डिब्बे पर क्रॉस का निशान नहीं होता है.
वंदे भारत कई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है. यात्रियों की सुविधा का इसमें खास ख्याल रखा गया है.