बड़े काम की होती है पुलिस की वर्दी में लगी रस्सी, मतलब 99 फीसदी नहीं जानते

Shailjakant Mishra
Oct 14, 2024

वर्दी

पुलिस की वर्दी को आपने देखा होगा. इसे उसके अनुशासन और कर्तव्य का प्रतीक माना जाता है.

खास

पुलिस की वर्दी में हर चीच का विशेष महत्व होता है.

क्या अंतर?

आमतौर पर ज्यातर राज्यों की यूनिफॉर्म में खास अंतर नहीं होता है. ज्यादातर चीजें कॉमन ही होती हैं.

कंधे पर लगी रस्सी

इन्हीं में से एक है वर्दी में कंधे पर लगी हुई रस्सी. इसे क्यों लगाया जाता है इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.

क्या है मतलब

इसे फैशन के तौर पर नहीं लगाया जाता है, लेकिन इस रस्सी को क्या कहते हैं और इसका क्या महत्व है, आइए जानते हैं.

क्या कहते हैं

पुलिस की वर्दी में लगी इस रस्सी को लैनयार्ड कहा जाता है. गौर किया हो तो देखा होगा कि ये रस्सी पुलिसकर्मी की पॉकेट में जा रही होती है.

सीटी

इस रस्सी से एक सीटी बंधी होती है, जो उसकी सीने में लगी जेब में रखी होती है. कंधे पर बंधे होने की वजह से यह सीटी कभी नहीं भूलती है.

मैसेज में इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल पुलिसकर्मी इमरजेंसी में करते हैं. साथी को मैसेज देने के लिए इसी का इस्तेमाल किया जाता है.

कहां से आई

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रस्सी का कॉन्सेप्ट को फ्रांस से आया. 15वीं शताब्दी में इसका इस्तेमाल फ्रांसीसी सैनिकों ने किया था.

अलग-अलग रंग

पुलिस महकमे में ओहदे के हिसाब से अलग-अलग रंग की रस्सियां पहनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story