लखनऊ के इन बाजारों में आपको शानदार लहंगे-चुन्नी से लेकर मेकअप आइटम मिल जाएंगे.
हजरतगंज बाजार लखनऊ का एक प्रमुख बाजार है जहां पर आपको करवा चौथ से जुड़ी सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी.
हजरतगंज बाजार में आपको लाल साड़ी, सोने के गहने से लेकर चांदी के आभूषण, सोलह श्रृंगार की सारी सामग्री मिल जाएंगी. यहां पूजा सामग्री भी आपको मिल जाएंगी.
आमीनाबाद बाजार पारंपरिक और आधुनिक दुकानों के लिए जाना जाता है
आमीनाबाद बाजार में आपको करवा चौथ की शॉपिंग के लिए जाना चाहिए. यहां पर हर वो जरूरी सामान मिलेगा जिसकी पूजा में जरूरत है.
चौक बाजार लखनऊ के पुराने शहर में है जहां पर आपको करवा चौथ से जुड़ी सभी चीजें मिल जाएंगी.
चौक बाजार में आप मिठाइयां, फूल व पूजा सामग्री आसानी से खरीद सकते हैं. एक बार आप इस बाजार में आकर तो देखें.
इस बाजार में आपको एक से बढ़कर एक हाईफाई दुकानें मिलेंगी. जहां से आप करवा चौथ की शानदार शॉपिंग कर सकते हैं.
लखनऊ के प्रमुख बाजारों में से एक यह बाजार में आपको करवा चौथ से जुड़ी सारी चीजें मिल जाएंगी.
लखनऊ के निशातगंज पुल के नीचे बाजार लगती है जहां से करवाचौथ से जुड़ी पूजा सामग्री मिल जाएंगी. महिलाएं यहां पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में पहुंचती हैं