भारतीय संस्कृति में सोने के गहनों की बड़ी मान्यता है. यहां पुराने समय में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी आभूषण पहना करते थे.
दुनिया में सबसे सस्ता सोना भूटान में मिलता है. आपको बता दें कि भूटान भारत का एक पड़ोसी देश है.
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत भूटान में तकरीबन 58,720 रुपए चल रही है. जोकि भारत में 78,345 रुपए है.
दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे सस्ता सोना हांगकांग में मिलता है. यहां देश दुनिया के सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेंडिंग मार्केट में से एक है.
अगर हम हांगकांग में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो वह 70,630 रुपए के करीब है.
दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे सस्ता सोना इंडोनेशिया में मिलता है.
24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत इंडोनेशिया में तकरीबन 71,830 रुपए चल रही है.
दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे सस्ता सोना यूएई के दुबई में मिलता है. हांगकांग में मिलता है. यहां की दिएरा नाम की जगह दुनिया भर में गोल्ड खरीदने के लिए जाना जाता है.
अगर हम दुबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो वह 317 AED यानि 72,430 रुपए के करीब है.