यहां मिलता है सबसे सस्ता सोना, दिवाली से न्यू ईयर तक मचती है लूट

Rahul Mishra
Oct 14, 2024

सोना

भारतीय संस्कृति में सोने के गहनों की बड़ी मान्यता है. यहां पुराने समय में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी आभूषण पहना करते थे.

सबसे सस्ता

दुनिया में सबसे सस्ता सोना भूटान में मिलता है. आपको बता दें कि भूटान भारत का एक पड़ोसी देश है.

भूटान में कीमत

24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत भूटान में तकरीबन 58,720 रुपए चल रही है. जोकि भारत में 78,345 रुपए है.

दूसरा

दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे सस्ता सोना हांगकांग में मिलता है. यहां देश दुनिया के सबसे एक्टिव गोल्ड ट्रेंडिंग मार्केट में से एक है.

हांगकांग में कीमत

अगर हम हांगकांग में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो वह 70,630 रुपए के करीब है.

तीसरा

दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे सस्ता सोना इंडोनेशिया में मिलता है.

इंडोनेशिया में कीमत

24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत इंडोनेशिया में तकरीबन 71,830 रुपए चल रही है.

चौथा

दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे सस्ता सोना यूएई के दुबई में मिलता है. हांगकांग में मिलता है. यहां की दिएरा नाम की जगह दुनिया भर में गोल्ड खरीदने के लिए जाना जाता है.

दुबई में कीमत

अगर हम दुबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो वह 317 AED यानि 72,430 रुपए के करीब है.

VIEW ALL

Read Next Story