लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. बीजेपी समेत सियासी दलों के प्रत्याशियों की लिस्ट भी सामने आने लगी हैं.
कई सीटों पर दावेदार भी नाम आ रहे हैं. सोशल मीडिय पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भी चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी को टिकट देने पर बात कर रही है. आइए देखते हैं ऐसे कौन से क्रिकेट हैं जो क्रिकेट के साथ सियासी पिच पर बैटिंग कर चुके हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान यूपी अमरोहा सीट से 1991 और 1998 में सांसद रह चुके हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी सियासी पिच पर उतर चुके हैं. उन्होंने यूपी की फूलपुर सीट से 2014 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.
मोहम्मद अजहरूद्दीन की गिनती भारत के सफल कप्तानों में होती है, वह कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद से सांसद रह चुके हैं.
गौतम गंभीर ने बीजेपी के टिक पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी लेकिन 2024 से पहले उन्होंने सक्रिय राजनीति से हटने का फैसला किया.
क्रिकेट के बाद राजनीति में हाथ आजमाने वाले खिलाड़ियों में नवजोत सिद्धू का भी नाम है. 2004 और 2009 में सिद्धू अमृतसर से सांसद रह चुके हैं.
1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम के हिस्सा रहे कीर्ति आजाद भी सियासत में हाथ आजमा रहे हैं. 2014 में वह दरभंगा सीट से सांसद बने.