दिसंबर का महीना शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. न्यू ईयर और क्रिसमस की छुट्टी के चलते ज्यादातर लोग इस महीने में घूमने जाते हैं.
अगर आपका भी प्लान दिसंबर में घूमने जाने का है तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां घूमकर आपका भी दिल झूम उठेगा.
उत्तराखंड में स्थित औली बेहत ही खूबसूरत जगहों में शामिल है. इसे मिनी स्विजरलैंड भी कहा जाता है. दिसंबर में यहां बर्फ से ढके पहाड़ मन मोह लेंगे.
मनाली की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हर कोई इस जगह का नाम जानता है. सर्दियों में यहां का मौसम और भी खुशनुमा हो जाता है.
यहां आप हिडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ कुंड, बौद्ध मठ, रोहतांग दर्रा, व्यास कुंड और सोलंग नाला जाना न भूलें.
हिमाचल प्रदेश की इस खूबसूरत जगह को हिमाचल का स्वर्ग भी कहा जाता है. यहां आप घास के मैदान, झरने और खूबसूरत झीलों का दीदार कर सकते हैं. बर्फबारी के समय का यहां का नजारा देखने लायक होता है.
नॉर्थईस्ट की खूबसूरत जगहों में तवांग का नाम भी शामिल है. यहां के बेहतरीन नजारे को देखकर आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा. यहां कई बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री हैं.
सर्दियों में आप राजस्थान भी घूम सकते हैं. यहां माउंट आबू, बांसवाड़ा, जैसलमेर, उदयपुर जैसी जगहों का दीदार कर सकते हैं.
अरुणाचल प्रदेश में स्थिति मेचुका वैली की हसीन वादियां आपका दिल जीत लेंगी. दिसंबर में यह जगह घूमने के लिए अच्छा ऑप्शन है.