क्यों नहीं छूट रही शराब-नॉनवेज की लत? प्रेमानंद महाराज ने बता दी वजह!

Zee News Desk
Oct 05, 2023

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में आए शख्स ने सवाल किया, ''मैं शराब, मांस, मछली का सेवन कर रहा हूं, कई बार इसको छोड़ने का प्रयास किया लेकिन छोड़ नहीं पा रहा हूं. बार-बार इसकी तरफ ध्यान जाता है.''

प्रेमानंद महाराज ने कहा, ऐसा नहीं हो सकता कि प्रयास किया जाए और वह चीज छूटे नहीं. जब शरीर छूट जाएगा एक दिन तो ये गंदी चीजें क्यों नहीं छूट सकती.

प्रेमानंद महाराज ने कहा, आप बाहर से सुनकर छोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन अंदर से सुख बुद्धि उसकी तरफ है. इसलिए आप नहीं छोड़ पा रहे हैं.

उन्होंने कहा, आखिर शराब के सेवन से क्या फायदा है, अगर इसी पैसे से आप बच्चों के लिए मिठाई लाते तो वह कितना खुश होते. यह अंगों को भी नुकसान पहुंचाती है.

शराब पीने से जो आनंद का अनुभव होता है, उसका कारण है बुद्धि की शिथिलता, पीने के बाद बुद्धि का चिंतन धीमा हो जाता है, इसी में आप खुश हो जाते हैं.

शराब का सेवन चेतना शक्ति को दबा रहा है, आप ऐसा कर शरीर का नाश क्यों कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं मांस से उनको बल मिलता है. ऐसा नहीं है.. अगर आप हिंसक जानवर या राक्षस नहीं तो ही ये ठीक है.

आपके संयम में जितनी ताकत है उतनी किसी में नहीं है. मांस का सेवन करना हमारी समझ में आप बहुत हानि का काम है.

हमारी प्रार्थना है और मौका है कि ये शराब, मांस का सेवन बंद कर दीजिए. इन सभी को छोड़कर प्रभु साधना में मन लगाइए.

VIEW ALL

Read Next Story