गठिया रोग से हमेशा के लिए मिल जाएगी निजात, अपनाएं ये घरेलू टिप्‍स

Zee News Desk
Oct 12, 2023

विश्‍व गठिया दिवस

Arthritis Relief : भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद का ख्‍याल नहीं रख पाते. समय के साथ शरीर में तकलीफें भी बढ़ने लगती हैं. वहीं, गठिया रोग उम्र के साथ विकसित होने लगती है. तो आइये जानते हैं विश्‍व गठिया दिवस पर गठिया के ये घरेलू उपचार.

हल्‍के में न लें

गठिया यानी आर्थराइटिस जोड़ों में होने वाली बहुत आम बीमारी है. कई बार लोग इसे हल्‍के में ले लेते हैं.

चलने-फ‍िरने में दिक्‍कत

गठिया को हल्‍के में लेना बड़ी बीमारी का कारण बन सकता है. एक बार गठिया होने पर चलने फ‍िरने में परेशानी हो जाती है.

घरेलू टिप्‍स

कुछ घरेलू उपचारों की मदद से कोई भी व्‍यक्ति गठिया से घर बैठे निजात पा सकता है.

सूखे अदरक का सेवन

दिन में एक बार सूखे अदरक को पानी में उबालकर पानी का सेवन करें.

रात में हल्‍का भोजन

वहीं, रात में समय हल्‍का भोजन ही करें. सोने से पहले दूध जरूर पीएं.

सूर्य स्‍नान

इसके साथ प्रतिदिन 10 से 15 मिनट तक सूर्य स्‍नान करें.

जोड़ों में मालिश करें

नहाने से पहले दर्द वाली जगहों और जोड़े की तेल से मालिश करें.

भोजन का समय

दोपहर का भोजन 12 बजे और रात का खाना शाम सात बजे तक कर लें.

टमाटर सूप

खाना खाने से पहले टमाटर या सब्जियों का सूप का सेवन करें.

सलाद का सेवन

सूप के बाद सलाद जरूर खाएं, उसके बाद हरी सब्जियों का सेवन करें.

खाली पेट नींबू पानी

ध्‍यान रहे कि भोजन के समय पीना न पीएं. सुबह उठते ही खाली पेट हल्‍के गर्म पानी में नींबू डालकर पीएं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story