वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है. नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर अब तक लगभग सभी टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं.
शुरुआती स्टेज में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो मैच गंवा दिए. वहीं अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी.
इस बार वनडे वर्ल्डकप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टेबल की टॉप-4 टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
टीमों के मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें और अगर इसे वह बरकरार रखती हैं तो सेमीफाइनल में ये चार टीमें जगह बना सकती हैं.
टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टेबल में टॉप पर है. भारत ने अब तक खेले गए तीनों मुकाबले जीते हैं, जिसमें उसके 6 अंक हैं और नेट रनरेट +1.821 है. भारत इस प्रदर्शन को जारी रखता है तो उसके सेमीफाइनल का टिकट पक्का है.
वहीं, दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है. कीवी टीम ने 3 में से 3 मैच जीते हैं. टीम के मौजूदा प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसके सेमीफाइनल की राह आसान दिख रही है.
साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. नीदरलैंड के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी है. आंकड़े देखें तो वह सेमीफाइनल की रेस में दिख रही है लेकिन टीम को चोकर्स का ठप्पा हटाना होगा.
अगर अब तक के संभावित आंकड़ों पर नजर डालें तो लड़ाई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान के बीच दिखाई दे रही है. इंग्लैंड ने अब तक तीन में से एक मैच जीता है और टेबल में 6वें नंबर पर है.
उसे द.अफ्रीका,श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और पाकिस्तान से भिड़ना है, इसमें से वह अगर 4 में जीत दर्ज करती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया अभी 3 में से 1 जीतकर 8वें नंबर पर है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी के 6 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा.
पाकिस्तान की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अभी चौथे नंबर पर है, अगर उसने 6 में से 3 मैच भी जीते तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. चौथी टीम के लिए नेट रनरेट निर्णायक हो सकता है.