राजाओं जैसे ठाठ-बाट, यूपी के इस शहर में दुनिया का पहला 7 स्टार शाकाहारी होटल

Pradeep Kumar Raghav
Sep 27, 2024

अयोध्या को लगे विकास के पंख

राम नगरी अयोध्या को राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही विकास के पंख लग गए हैं.

नया भारत... नई अयोध्या

लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब नया भारत, नया प्रदेश और नई अयोध्या देखने को मिलेगी

7 सितारा शाकाहारी होटल

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में दुनिया का पहला सात सितारा (Seven Star) विशुद्ध शाकाहारी होटल बनने जा रहा है.

दुनिया भर से जुड़ा अयोध्या

अयोध्या के लिए नए हाइवे और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई. अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिससे देश -विदेश कहीं से भीअयोध्या आना-जाना आसान है.

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को रफ्तार

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशालाओं, रैनबसेरों, होटलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे होस्पिटैलिटी सेक्टर का जबरदस्त विकास हुआ है.

प्रॉपर्टी की कीमत में जबरदस्त उछाल

प्रॉपर्टी की कीमत भी 5 से 7 गुना और राम मंदिर के आस-पास की जगह की कीमत 10 गुना तक बढ़ गई है.

हर रोज एक लाख से ज्याद श्रद्धालु

राम मंदिर दर्शन के लिए एक अनुमान के मुताबिक हर रोज एक लाख से ज्याद श्रद्धालु आ रहे हैं.

लोगों की आमदनी कई गुना बढ़ी

बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस की तो छोड़ो, पटरी, रेहड़ी और ठेली वाले जो कभी 400-500 प्रतिदिन कमाते थे अब 2000-3000 तक कमाते हैं.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story