राम नगरी अयोध्या को राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही विकास के पंख लग गए हैं.
लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब नया भारत, नया प्रदेश और नई अयोध्या देखने को मिलेगी
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में दुनिया का पहला सात सितारा (Seven Star) विशुद्ध शाकाहारी होटल बनने जा रहा है.
अयोध्या के लिए नए हाइवे और ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई. अब अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिससे देश -विदेश कहीं से भीअयोध्या आना-जाना आसान है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धर्मशालाओं, रैनबसेरों, होटलों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे होस्पिटैलिटी सेक्टर का जबरदस्त विकास हुआ है.
प्रॉपर्टी की कीमत भी 5 से 7 गुना और राम मंदिर के आस-पास की जगह की कीमत 10 गुना तक बढ़ गई है.
राम मंदिर दर्शन के लिए एक अनुमान के मुताबिक हर रोज एक लाख से ज्याद श्रद्धालु आ रहे हैं.
बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस की तो छोड़ो, पटरी, रेहड़ी और ठेली वाले जो कभी 400-500 प्रतिदिन कमाते थे अब 2000-3000 तक कमाते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.