रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही चारों तरफ खुशी की लहर दौड़ रही है.
अब इसके बाद अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई जाएगी. इश मूर्ति की खास बात यह है कि इसका एक भी अंश बाहर से बनकर नहीं आएगा.
अयोध्या में बनने वाली इस मूर्ति को पद्मभूषण से सम्मानित मूर्तिकार राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार मिलकर बनाएंगे.
प्रतिमा को बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार अब तक तकरीबन 1500 से अधिक मूर्तियां बना चुके हैं.
मूर्ति का निर्माण पूर्ण रूप से नोएडा में किया जाएगा. इसके साथ ही यह मूर्ति पूरे विश्व में सबसे ज्यादा भव्य मूर्ति होगी.
रामजी की इस मूर्ति की ऊंचाई 251 मीटर होगी. तो वहीं इसकी चौड़ाई 181 मीटर तय की गई है. मूर्ति की ऊंचाई में 20 मीटर का चक्र और 50 मीटर का एक बेस में शामिल है.
इस भव्य मूर्ति के लिए सरकार की तरफ से 8- हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगी.
इस मूर्ति का बनाने में कुल लागत तकरीबन 2500 करोड़ अनुमानित है.
दुनिया की सबसे ऊंची रामजी की मूर्ति भव्य और शानदार होगी. जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक और भक्तजन आएंगे.