भारतीय-अमेरिकी नील मोहन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के सीईओ हैं. इससे पहले यूट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी थी.
नील मोहन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. इसके बाद एमबीए (MBA) किया. वो लंबे समय से सुसान वोजिकी के सहयोगी थे.
नील मोहन को 2015 में यूट्यूब में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नियुक्त किया गया था. इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स, म्यूजिक और सब्सक्रिप्शन पर फोकस किया.
नील मोहन माइक्रोसॉफ्ट में भी काम कर चुके हैं. बता दें कि यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.
एक अनुमान के मुताबिक, नील मोहन की सैलरी 3.1 करोड़ रुपये हर महीने है. उम्मीद है कि नील मोहन का इससे नेट वर्थ और बढ़ा है.
बता दें कि YouTube की पूर्व सीईओ सुसान वोजसिकी का वेतन हर महीने लगभग 374,829 अमेरिकी डॉलर था.
नील मोहन की शादी हिमा सरीन मोहन से हुई है.