बम की तरह फट सकता है मोबाइल

फोन के कवर में नोट रखने की वजह से आपका मोबाइल बम की तरह फट सकता है.

Zee News Desk
Aug 18, 2023

हीट

फोन के कवर में नोट रखने से आपका मोबाइल हीट हो सकता है. इससे फोने में ब्लास्ट हो सकता है.

ठंडा होने में लगता है समय

मोबाइल के कवर में नोट या कागज होने की वजह से उसे ठंडा होने के लिए जगह नहीं मिला पाती.

वायरलेस चार्जिंग

स्मार्टफोन का कवर मोटा होने की वजह से उसमें वायरलेस चार्जिंग की समस्या आ सकती है.

नेटवर्क

कई बार स्मार्टफोन में नेटवर्क की समस्या देखी जाती है. फोन का मोटा बैक कवर इसका बड़ा कराण हो सकता है.

चार्जिंग

चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से भी फोन में ब्लास्ट हो सकता है.

बैटरी

चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल फोन इस्तेमाल करने से बैटरी भी खराब हो सकती है.

परफॉरमेंस

कवर का मोटा होना फोन को जरूरत से ज्यादा हीट कर सकता है. इसका असर फोन की परफॉरमेंस पर पड़ता है.

सेंसिटिव कंपोनेंट्स

समार्टफोन में कई तरह के सेंसिटिव कंपोनेंट्स होते हैं, जो मोटे बैक कवर की वजह से खराब हो सकते हैं.

वायरलेस सिग्नल

मोटा बैक कवर वायरलेस सिग्नल को बाधित कर सकता है. इससे कॉल की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story