फोन के कवर में नोट रखने की वजह से आपका मोबाइल बम की तरह फट सकता है.
फोन के कवर में नोट रखने से आपका मोबाइल हीट हो सकता है. इससे फोने में ब्लास्ट हो सकता है.
मोबाइल के कवर में नोट या कागज होने की वजह से उसे ठंडा होने के लिए जगह नहीं मिला पाती.
स्मार्टफोन का कवर मोटा होने की वजह से उसमें वायरलेस चार्जिंग की समस्या आ सकती है.
कई बार स्मार्टफोन में नेटवर्क की समस्या देखी जाती है. फोन का मोटा बैक कवर इसका बड़ा कराण हो सकता है.
चार्जिंग के दौरान फोन को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से भी फोन में ब्लास्ट हो सकता है.
चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल फोन इस्तेमाल करने से बैटरी भी खराब हो सकती है.
कवर का मोटा होना फोन को जरूरत से ज्यादा हीट कर सकता है. इसका असर फोन की परफॉरमेंस पर पड़ता है.
समार्टफोन में कई तरह के सेंसिटिव कंपोनेंट्स होते हैं, जो मोटे बैक कवर की वजह से खराब हो सकते हैं.
मोटा बैक कवर वायरलेस सिग्नल को बाधित कर सकता है. इससे कॉल की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है.