गर्मी की छुट्टियों में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो पहुंच जाएं जोन्हा फॉल, देखने को मिलेगा हसीन नजारा

Summer Vacation

स्कूलों में जल्द ही बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. जिसके बाद माता-पिता को उन्हें कहीं न कहीं घूमाने के लिए तो लेकर जाना ही पड़ेगा.

School Summer Vacation

आज इस स्टोरी में हम आपके लिए घूमने के लिए एकदम बेस्ट जगह ढूंढ कर लाए है. जहां माता-पिता अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टी में घूमाने के लिए ले जा सकते है.

Jonha Falls

वहां जाकर आप और आपके बच्चे वहां का नजारा देखते रह जाएंगे. झारखंड में एक ऐसी जगह है. जिसकी खूबसूरती का हर कोई दिवाना है. उस जगह का नाम जोन्हा फॉल है.

Jharkhand Best Place to Visit

जोन्हा फॉल राजधानी रांची से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आकर आप अपनी छुट्टी को मजेदार बना सकते है.

जोन्हा फॉल

यहां पहुंचने के लिए रांची- मुरी मार्ग में अनगड़ा अमरूद बागान होते हुए जोन्हा फॉल पहुंच सकते हैं.

गर्मी की छुट्टी में जाएं जोन्हा फॉल

जोन्हा फॉल पर काफी ऊंचे-ऊंचे झरने है. जो आपको शीतल जल का एहसास कराती है और वहां आप खुद को प्रकृति की गोद में पाते है.

जोन्हा फॉल

इस झरने की ऊंचाई 144 फीट है. वहां से झरने का पानी गिरता है. इसके साथ ही, चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट भी यहां मौजूद है.

best hill station

जोन्हा फॉल में आपको स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई झारखंड की लोक कलाकृति से जुड़े उत्पाद भी मिलते हैं.

travel destinations

जोन्हा फॉल के स्वच्छ पानी में आप नहा सकते हैं यह काफी सुरक्षित है.

VIEW ALL

Read Next Story