सुगम यात्रा

आप में से कई लोगों ने हवाई जहाज में यात्रा तो की ही होगी.

Sandhya Yadav
Jun 13, 2023

हवा में ब्रेक

हवाई जहाज में बैठकर सफर करना लगभग हर किसी का सपना होता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि हवा में हवाई जहाज में ब्रेक कैसे लगते हैं?

हवाई जहाज की स्पीड

बताया जाता है कि लैंडिंग के समय हवाई जहाज की स्पीड 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होती है.

आग का डर

ऐसे में अगर हवाई जहाज में ब्रेक लगाया जाए तो उसके टायर में आग लगने का डर रहता है.

स्पीड कम कैसे

लेकिन फिर एयरप्लेन की स्पीड को कम कैसे किया जाता है, इसे रोका कैसे जाता है?

एयर ब्रेक

आपको बता दें कि हवाई जहाज में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए एयर ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है.

विंग्स और थ्रस्टर

एयरप्लेन को विंग्स और थ्रस्टर (इंजन) की सहायता से जहाज को रोका जाता है.

फ्लैप्स और स्पॉयलर

प्लेन को रोकने के लिए विंग में लगे फ्लैप्स और स्पॉयलर पूरी तरह से खोल दिए जाते हैं.

अवरोध

यह दोनों हवा के रास्ते में अवरोध पैदा करते हैं और प्लेन की स्पीड को कम करने में मदद करते हैं.

रिवर्स मोड

इसके साथ ही हवाई जहाज के इंजन को भी रिवर्स मोड में कर दिया जाता है.

हवा को आगे

इसकी वजह से इंजन हवा को आगे फेंकना शुरू कर देता है.

स्पीड कंट्रोल

ऐसा करने से हवाई जहाज की रफ्तार भी में हो जाती है और स्पीड कंट्रोल में हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story