लखनऊ के इस पार्क में दिखेंगा गायब हो चुका डायनासोर, ये विदेशी जानवर करेंगे मनोरंजन

Mar 18, 2024

रोमांचक

लखनऊ के फेमस जनेश्वर मिश्र पार्क में और भी अधिक रोमांचक होने वाला है.

जुरासिक पार्क में डायनासोर

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित किये जा रहे जुरासिक पार्क में डायनासोर के रियल साइज मॉडल लगाये जा रहे है.

डायनासोर ही नहीं

पार्क में केवल डायनासोर ही नहीं गॉडजिला, किंग कॉंग व मैमथ आदि के रियल साइज माॅडल लगाये जाएंगे.

अत्याधुनिक सेंसरों से लैस

खास बात तो ये है कि जानवरों के ये सभी मॉडल अत्याधुनिक सेंसरों से लैस होंगे.

मूवमेंट

सेंसरों से लैस होने के कारण लोग डायनासोर के ब्रीथिंग व साइंड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का भी लुत्फ उठा सकेंगे.

5 एकड़

5 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा यह पार्क, UP का पहला डायनासोर पार्क होगा

डायनासोर पार्क

डायनासोर पार्क में एक बड़ा कैफेटेरिया बनाया जा रहा है. इसके बनने से यहां आने वाले लोगों को और सहूलियत होगी.

सिटिंग प्वाइंट

पार्क में कुछ जगहों पर सिटिंग प्वाइंट तथा कुछ जगहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स भी विकसित किये जा रहे हैं.

साइन बोर्ड

पार्क घूंमने आने वाले लोग डायनासोर के इतिहास से भी रूबरू होंगे. पार्क में डायनासोर के इतिहास से संबधित साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे है.

VIEW ALL

Read Next Story