Purple Day 2024: सिर पर लगी चोट से बढ़ जाता है मिर्गी का खतरा

Sharda singh
Mar 26, 2024

न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के डॉक्टर्स ने लोगों को सिर के चोट से बचने की सलाह दी है. क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स से मिर्गी की बीमारी हो सकती है.

एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शरत चंद्र ने लाइव हिन्दूस्तान से बातचीत में बताया कि सिर पर चोट से पीड़ित हर 10 वां व्यक्ति के लिए मर्गी का जोखिम बढ़ जाता है.

जिन बच्चों को बचपन में गिरने से सिर पर चोट लगता है, बड़े होने पर उनमें मिर्गी होने का खतरा दूसरों की तुलना में अधिक होता है.

एक्सिडेंट में सिर पर गंभीर चोट लगने का खतरा होता है. इसलिए हर व्यक्ति को ड्राइविंग करते समय सारे प्रीकॉशन लेना चाहिए. साथ ही नींद की कमी एक्सीडेंट का एक बड़ा कारण होता है. ऐसे में रोज पर्याप्त नींद जरूर लें.

सिर पर चोट के अलावा, हाई फिवर, लो ब्लड शुगर, शराब, ड्रग्स के कारण भी मिर्गी की समस्या हो सकती है.

WHO के आंकड़ों के अनुसार, ऐपिलेप्सी से दुनियाभर में लगभग 50 मिलियन लोगों प्रभावित हैं. जिसके बाद यह एक आम न्यूरोलॉजिकल डिजीज बन गया है.

मिर्गी का इलाज आमतौर पर दवा द्वारा और कुछ मामलों में सर्जरी, डिवाइसेस या आहार में बदलाव द्वारा किया जाता है.

मिर्गी की बीमारी को समाज में बहुत हीन दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में दूनियाभर में इस बिमारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 26 मार्च को Purple Day के रूप में मनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story