पूरे करियर में वर्ल्ड कप खेलने के लिए तरस गए भारत के ये 10 स्टार क्रिकेटर्स

Tarun Verma
Jun 07, 2024

1. ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के लंबे कद के खतरनाक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर में 80 वनडे मैच खेलकर 115 विकेट ले चुके हैं. ईशांत शर्मा अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

2. इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान अपने करियर में 120 वनडे मैच खेलकर 1544 रन बना चुके हैं और 173 विकेट भी ले चुके हैं. इरफान पठान अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

3. वीवीएस लक्ष्मण

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने करियर में 86 वनडे मैच खेलकर 2338 रन बना चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

4. अंबाती रायुडू

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू अपने करियर में 55 वनडे मैच खेलकर 1694 रन बना चुके हैं और 3 विकेट भी ले चुके हैं. अंबाती रायुडू अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

5. पार्थिव पटेल

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अपने करियर में 38 वनडे मैच खेलकर 736 रन बना चुके हैं. पार्थिव पटेल अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए.

6. चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट मैच के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने के कारण चेतेश्वर पुजारा को वनडे मैच खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. चेतेश्वर पुजारा अभी तक अपने करियर में 5 वनडे मैच खेलकर 51 रन बना चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

7. अमित मिश्रा

टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर रहे अमित मिश्रा अपने करियर में 36 वनडे मैच खेलकर 64 विकेट ले चुके हैं. अमित मिश्रा अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

8. लक्ष्मीपति बालाजी

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी अपने करियर में 30 वनडे मैच खेलकर 34 विकेट ले चुके हैं. लक्ष्मीपति बालाजी अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

9. प्रवीण कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अपने करियर में 68 वनडे मैच खेलकर 77 विकेट ले चुके हैं. प्रवीण कुमार अभी तक अपने पूरे वनडे करियर में एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए

10. इरापल्ली प्रसन्ना

इरापल्ली प्रसन्ना को अब तक के सबसे महान ऑफ स्पिनरों में से एक माना जाता है, लेकिन इन्हें भारत के लिए कभी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला. इरापल्ली प्रसन्ना ने भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में 189 विकेट लिये थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे टीम के लिए कभी नहीं माना. इरापल्ली प्रसन्ना एक भी बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए.

VIEW ALL

Read Next Story