अगर आप भी स्मार्टफोन का ब्लूटूथ रखते है एक्टिव तो हो जाएगा ये...

Riya Bawa
Jul 13, 2024

आज-कल हम कुछ ही सेकंड में कोई भी चीज ब्लूटूथ के जरिए एक डिवाइस से दूसरे में भेज सकते है.

लेकिन अगर सावधानी ना बरती जाए तो ये आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है.

यहां जाने एक्टिव ब्लूटूथ कैसे बन सकता है हैकर्स के लिए सुनहरा मौका

Send Anything Without Permission

हैकर्स आपकी परमिशन के बगैर आपको कोई भी फाइल शेयर कर सकते है जोकि मैलवेयर(खराब) भी हो सकता है. इससे आपके स्मार्टफोन वायरस भी आ सकता है.

Access Phone's Data

हैकर्स आपके ब्लूटूथ से कनेक्ट हो कर आपके फोन का सारा डाटा देख सकते है जैसे कि आपकी फोटो या आपके कॉन्टेक्ट्स (contacts). इसकी मदद से वे आपको ब्लैकमेल भी कर सकते है.

Control Your Smartphone

इससे वे आपके फोन को कंट्रोल भी कर सकते है. किसी को भी आपके फोन से मैसेज भेज देंगे या कॉल कर देंगे.

Keyless Bluetooth Cars

अगर आपकी कार की चाबी नहीं है और वो ब्लूटूथ से चलती है तो ऐसे में आपका बहुत भरी नुक्सान हो सकता है.

Tamper Data

ब्लूटूथ के माध्यम से भेजे हुए डाटा के साथ भी हैकर्स छेड़खानी कर सकते है. ऐसे में कोई सेंसिटिव फाइल और डाटा किसी गलत हाथों में जा सकता है.

Security Breech

हैकर्स आपके एक्टिव ब्लूटूथ से कनेक्ट होकर आपके फोन कॉल्स और मैसेज को सुन और देख सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story