पैसों को लेकर आ जाती है रिश्तों में दरार, जाने कैसे अपने पार्टनर के साथ सुलझाया जाए ऐसा मामला
Ravinder Singh
Jul 13, 2024
रिश्तों में पैसों को बहसबाजी होना बहुत आम सी बात है लेकिन ये अगर बार-बार हो तो रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.
इसलिए ऐसे विषय पर सोच-समझकर विचार करें और अपने पार्टनर से बात करके लड़ाई सुलझाए.
ये टिप्स कर देंगी लड़ाई-झगड़े को सुलझाने का काम आसान.
Talk about problem
अपने पार्टनर के साथ खुलकर बात करने से आपकी आधे से ज्यादा मुश्किल हल हो जाएगी. पैसों से संबंधित मुद्दों के बारें में अपने पार्टनर को खुलकर बताए. ऐसे में आपके पार्टनर को आपको समझने में आसानी होगी.
Make Budget
हर महीने आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक बजट बनाए. इसमें घर के खर्च, बचत, और अन्य जिम्मेदारियों को शामिल करें. दोनों मिलकर इसका पालन जरूर करें.
Retirement Planning
भविष्य की प्लानिंग आप बहुत पहले से करते है जैसे की बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना आदि. लेकिन ऐसे ही आपको अपने रिटायरमेंट की योजना भी बनानी चाहिए ताकि आपको रिटायरमेंट के समय आर्थिक दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
Control Expenses
आपको हमेशा जरुरत की चीजों पर ही पैसे खर्च करने चाहिए. अपने पार्टनर के साथ मिलकर खर्चों की प्लानिंग करनी चाहिए, इससे आपके अनावश्यक खर्चे कम होंगे.
Spend Equally
रिश्ते में आपको बराबर खर्चा करना चाहिए इससे आपके फालतू झगड़े बंद हो जाएगे और रिश्ते में संतुलन बना रहेगा.
Respect Each Other
चाहे आपकी नाराजगी किसी भी हद तक की हो आपको अपने पार्टनर का सम्मान हमेशा करना चाहिए. उनकी राए हमेशा ध्यान से सुने और उसका सम्मान करे.