Monsoon में भी कूल दिखने के लिए पहनें इस तरह के Stylish कपड़े
Riya Bawa
Jul 13, 2024
Fashion Trends
गर्मियों में परेशानी झेलने के बाद मानसून सीज़न का आगाज़ राहत बनकर आता है
Monsoon Fashion Tips
बारिश में घर से बाहर निकलकर घूमना तथा शॉपिंग करना मुश्किल हो जाता है
Comfy Monsoon Dresses For Women
मानसून मौसम में क्या पहने ज ना सिर्फ कंफर्टेबल पर स्टाइलिश भी हो...
Scarves
मानसून में स्कार्फ भी एक अहम भूमिका निभाता है. जहां भरी बारिश में बाहर जाने पर आपके बालों को यह गीला होने से बचाता है. हल्के कॉटन वाले स्कार्फ आपका लुक और भी कूल बनाते हैं
Crop Top
बरसात के मौसम में अक्सर ढीले कपड़ों में शुमार क्रॉप टॉप लड़कियों की पहली पसंद होती है. क्रॉप टॉप जैसी ढीली वस्तु ना सिर्फ कूल दिखने बल्कि रैशेज जैसी बीमारियों से भी बचाता है.
loose fit jeans
बरसात के मौसम में टाइट जींस पहन जहां पसीना आने से बॉडी पर रैशेज होने का डर रहता है तो वहीं इसके विपरीत लूज फिट जींस बॉडी को इन सब बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है.
Lightweight Lower
बरसात में पहने जानेवाले हल्के कपड़ों में से एक लोअर भी होता है. लड़कियां अक्सर बरसात के मौसम में हल्के लोअर में कंफर्टेबल महसूस करती हैं,क्योंकि बरसात के मौसम में उमस होने पर पसीना नहीं सूखता और बहुत उलझन महसूस होती है.
Shorts
बरसात में लड़कियां अक्सर शॉर्ट्स पहनने में कंफर्टेबल रहती हैं. बरसात के मौसम में घुटनों तक की लंबाई वाली ड्रेस को मैनेज करना काफी आसान नहीं होता है.
skirt
शॉर्ट्स की तरह स्कर्ट भी लड़कियों को बरसात में पहनना कंफर्टेबल लगता है तथा घुटनों तक की लंबाई वाली ड्रेस इनकी छवि को कूल भी बनाती हैं.
Rain proof boots
रेन प्रूफ बूट्स लड़कियों के पैरों को बरसात में भीगने से बचाते हैं. इस तरह के जूते लड़कियों के केजुअल और ऑफिस लुक दोनों पर सही लगते हैं
Never Wear These Types Of Clothes In Monsoon
बारिश में सभी को ध्यान रखते हुए टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. यह आपके शरीर पर खुजली की समस्या पैदा कर सकते हैं.