आपके बच्चे की नहीं बढ़ रही है हाइट तो जानें समाधान

Riya Bawa
Sep 03, 2024

आजकल सबसे ज्यादा बच्चों की हाइट न बढ़नी या कम बढ़ने की प्रॉब्‍लम ज्‍यादा देखी जा रही है

इस वक्त मां- बाप की सबसे बड़ी समस्या उनके बच्चों की हाइट को लेकर हैं

अक्सर हाइट न बढ़ने का कारण परिवार के जीन्स पर निर्भर करता है

बच्चों के मानसिक विकास के साथ- साथ उनका शारीरीक विकास होना भी बहुत जरुरी है

आइए जानते है बच्चों की हाइट न बढ़ने का क्या है कारण

Vitamin D & Remedies

हड्डियों का सही तरह से विकास न होने के कारण बच्चों की हाइट में रुकावट पैदा करते हैं इसलिए विटामिन डी हड्डियों के लिए जरूरी होता है जो हमें सूरज की किरणों से मिलता है

Effects of Calcium Deficiency

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कैल्शियम बहुत जरुरी होता है जो कि हड्डियों का विकास करता है जो शारीरीक विकास करने में मदद करता है

due to lack of height

शारीरीक ग्रोथ न होने की वजह पहला तो जेनेटिक है जो हमें हमारे परिवार से मिलता है और दूसरा खाने में पोषक तत्वों की कमी का होना

These things influence

अगर घर परिवार में सबकी हाइट ठीक है तो आपको अपने बच्चों की डाइट पर खास ध्यान देना होगा

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story