नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा के दौरान शुक्रवार को 5 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी. वहीं, राज्य की राजधानी सहित 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और राज्यभर में सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा राज्यभर में हिंसा के मद्देनजर 22 दिसंबर को होने वाली यूपी टीईटी (TET) की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में हिंसक विरोध-प्रदर्शन में अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक बिजनौर में 2 लोग मारे गए. जबकि कानपुर, आगरा और मेरठ में 1-1 की मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की लखनऊ में मौत हो गई थी.



TET परीक्षा को स्थगित किया गया
उधर, प्रदेश में CAA के विरोध के बीच एहतियातन यूपी में होने वाली TET परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को होनी वाली परीक्षा में 75 जिलों के करीब 16 लाख छात्रों को शामिल होना था.


पथराव और लाठीचार्ज
यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, जौनपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, हापुड़, बहराइच, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, संभल, फिरोजाबाद और वाराणसी में पुलिस पर पथराव किया. जवाब में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया.


उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम तक राज्यभर में 3,036 फेसबुक पोस्ट, 1786 ट्विटर पोस्ट और 38 यूट्यूब पोस्ट (जिसमें हिंसक दृश्य शामिल हैं) को डिलिट किया गया. देखें- LIVE TV



लखनऊ और संभल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार को हो रहे प्रदर्शन के हिंसात्मक हो जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. हिंसा में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है.