Jaipur news: खबर राजस्थान से है भारतीय यूथ कांग्रेस की ओर से देश भर में ''बेहतर भारत की बुनियाद'' कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार को घेरने का काम किया जाएगा. अभियान को लेकर यूथ कांग्रेस की ओर से बेंगलुरु में 10 से 12 जुलाई तक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन में तैयार एजेंडे के अनुसार यूथ कांग्रेस की ओर से प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीसी कार्यालय में आज प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम को लॉंच करते हुए प्रोग्राम इंचार्ज अशोक कुलरिया ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बेहतर भारत की बुनियाद महा अधिवेशन का आयोजन बेंगलुरु में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक किया जा रहा है. जिसमें पूरे देश से 3000 से अधिक युवा कांग्रेस के डेलिगेशन आएंगे. 


यह भी पढ़ें- खाजूवाला में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या, CP Joshi बोले- रक्षक ही बनें भक्षक


वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष यशवीर सूरा ने बताया कि जहा मीडिया चुनाव आयोग और देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं पर मोदी सरकार ने अपना नियंत्रण कर लिया है और देश के लोगों की आवाज़ को दबाया जा रहा है. इस आवाज़ को बुलंद करने के लिए ये महाअधिवेशन सच की बुनियाद रखेगा. महाधिवेशन में प्रदेश भर के 400 से अधिक यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. महाधिवेशन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित कांग्रेस के कई नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.