Jhalak Dikhhla Jaa:

11 नवंबर से शुरू हो रहा झलक दिखला जा का नया सीजन, जानें कंटेस्टेंट के नाम

Muskan Chaurasia
Oct 19, 2023

Sony TV:

डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' एक बार फिर छोटे पर्दे शुरू होने जा रहा है.

Jhalak Dikhla Ja:

शो का 11वां सीजन 11 नंवबर से शनिवार और रविवार आएगा. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी अब सामने आने लगे हैं.

Dance Show:

शो में शोएब इब्राहिम अपने डांस का हुनर दिखाने जा रहे हैं. वहीं, उर्वशी ढोलकिया भी दिखेंगी.

Shiv Thakre:

बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13 शिव ठाकरे भी अपनी किस्मत आज माने जा रहे हैं.

Anjali Aanand:

रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में खतरनाक स्टंट करके अंजलि आनंद टीवी पर डांस करते हुए दिखेंगी.

TV Show:

अद्रिजा सिन्हा ओटीटी की दुनिया का फेमस चेहरा हैं. ये भी आपको शो में नजर आएंगी.

Aamir Ali:

आमिर अली भी लंबे समय के बाद इस शो के जरिए टीवी पर नजर आएंगे. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी शो में दिखेंगी.

Rajiv Thakur:

'द कपिल शर्मा शो' में सबको हंसाने के बाद राजीव ठाकुर अब आपको डांस करते हुए दिखेंगे. ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक्ट्रेस करुणा पांडे भी ‘झलक दिखला जा’ में नजर आएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story