11 नवंबर से शुरू हो रहा झलक दिखला जा का नया सीजन, जानें कंटेस्टेंट के नाम
Muskan Chaurasia
Oct 19, 2023
Sony TV:
डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' एक बार फिर छोटे पर्दे शुरू होने जा रहा है.
Jhalak Dikhla Ja:
शो का 11वां सीजन 11 नंवबर से शनिवार और रविवार आएगा. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट के नाम भी अब सामने आने लगे हैं.
Dance Show:
शो में शोएब इब्राहिम अपने डांस का हुनर दिखाने जा रहे हैं. वहीं, उर्वशी ढोलकिया भी दिखेंगी.
Shiv Thakre:
बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13 शिव ठाकरे भी अपनी किस्मत आज माने जा रहे हैं.
Anjali Aanand:
रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में खतरनाक स्टंट करके अंजलि आनंद टीवी पर डांस करते हुए दिखेंगी.
TV Show:
अद्रिजा सिन्हा ओटीटी की दुनिया का फेमस चेहरा हैं. ये भी आपको शो में नजर आएंगी.
Aamir Ali:
आमिर अली भी लंबे समय के बाद इस शो के जरिए टीवी पर नजर आएंगे. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भी शो में दिखेंगी.
Rajiv Thakur:
'द कपिल शर्मा शो' में सबको हंसाने के बाद राजीव ठाकुर अब आपको डांस करते हुए दिखेंगे. ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक्ट्रेस करुणा पांडे भी ‘झलक दिखला जा’ में नजर आएंगी.