Durga Ashtami 2023: शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी कल, ऐसे करें मां दुर्गा की विधिवत पूजा

Muskan Chaurasia
Oct 21, 2023

शारदीय नवरात्रि की कल यानी रविवार को महाअष्टमी है. अश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि 21 अक्टूबर 2023, रात 09.53 से शुरू हो रही जो 2 अक्टूबर 2023, रात 07.58 बजे समाप्त होगी.

इस दिन पूजा के स्थान की सफाई और सजावट करें और मां दुर्गा की मूर्ति या छवि को पूजा स्थल पर स्थापित करें.

इसके बाद विधि विधान से मां अंबे की पूजा करें. पूजा के बाद, मां दुर्गा की आरती गाएं और दीपक को मूर्ति के सामने घुमाएं.

अष्टमी के दिन माता को लाल चुनरी अर्पित करना चाहिए. आप चाहे तो आरती और पूजा के दौरान इस दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर माता रानी को अर्पित करें.

अष्टमी के दिन माता के मंदिर में जाकर लाल चुनरी में मखाने, बताशे के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें.

इस दिन आपको देवी को मालपुए और खीर का भोग लगाना चाहिए. साथ ही मां दुर्गा मां के भजन गाने चाहिए.

वहीं, कुछ लोग दुर्गा अष्टमी को उपवास रखते हैं. ऐसे में आपको मां के प्रसाद से अपना व्रत खोलना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

VIEW ALL

Read Next Story