Nia Sharma:

माधुरी दीक्षित के 'धक-धक करने लगा' गाने पर निया शर्मा ने किया डांस, फैंस ने कह दी ये बात

Nia Sharma Video:

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा ही अपने फोटो और वीडियो से सुर्खियों में बनी रहती है.

Nia Sharma Instagram:

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने शो में बॉलीवुड थीम पर डांस किया. 'लाफ्टरशेफ' शो में हर कोई बॉलीवुड थीम पर कपड़े पहनकर आया.

वहीं, निया शर्मा ने माधुरी दीक्षित की तरह कपड़े पहने और एक्ट्रेस ने फेमस गाने 'धक धक करने लगा' गाने पर डांस किया.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की धक धक करने लगा गाने पर मूव्स देखकर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कुछ फैंस के लिए एक्ट्रेस का डांस अच्छा रहा, तो वहीं कई लोगों ने तारीफ करने की जगह निया के डांस को लेकर जमकर ट्रोल किया.

बता दें, निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर 'धक-धक' की धुन पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह कमाल का डांस कर रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए, निया शर्मा ने माधुरी दीक्षित के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा. 'धक धक युग...बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस @madhuridixitnene हम आपसे प्यार करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story