'कोई सी' से लेकर 'टिटलियां' तक यहां देखें अफसाना के सबसे हिट गानें

Afsana Khan

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर अफसाना खान आज यानि 12 जून को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए उनके जन्मदिन के असवार पर उनके कुछ हिट गानों पर नजर डालते हैं.

Koi Si

यह गाना अफसाना खान के सबसे मशहूर गानों में से एक है. 13 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ यह गाना अब भी काफी लोकप्रिय बना हुआ है.

Mohalla

यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ था जिसे यूट्यूब पर 3.6M व्यूज मिल चुके हैं. 12 मार्च को आए इस गाने में राखी सावंत भी हैं.

Zeher Mohabbat

1 फरवरी 2024 को रिलीज हुआ यह गाना यूट्यूब पर 16 मिलियन व्यूज प् चूका है. इसकी म्यूजिक वीडियो में ताहा शाह बदुशा और सोनल चौहान भी हैं.

Lala Lori

2020 का यह पॉप गाना फाजिलपुरिया के सहयोग से बनाया गया था। इसमें दीप्ति साधवानी भी थीं, जिसे यूट्यूब पर 451 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया।

Titliaan

उनके इस गाने में हार्डी संधू और सरगुन मेहता भी थे. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर 830 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया.

Bechaari

करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल अभिनीत संगीत वीडियो को 60 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

Kamaal Karte Ho

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अभिनीत यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया. यूट्यूब पर इसे 44 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Shonk Se

इसमें मोहसिन खान और सोनारिका मुख्य भूमिका में थे और इसे लगभग 11 मिलियन बार देखा गया.

VIEW ALL

Read Next Story