जहां भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाई थी अमरकथा, जानिए इस जगह से जुड़ी कहानी

Zee Media Bureau
Jul 12, 2023

भगवान शिव ने माता पार्वती को अमरकथा अमरनाथ की उसी गुफा में सुनाई थी जहां आज लोग देश-विदेश से यात्रा के लिए आते हैं.

अमरनाथ मंदिर भारत के जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले की पहलगाम तहसील में स्थित है.

मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने अमरनाथ गुफा में ही माता पार्वती को अमरकथा सुनाई थी.

भगवान शिव ने एकांत स्थान की तलाश की ताकि माता पार्वती के अलावा कोई भी अमरकथा न सुन सके.

कहा जाता है कि जब भगवान शिव अमरकथा सुना रहे थे, तो माता पार्वती को नींद आ गयी और वह सो गयी.

भगवान शिव को जब यह पता चला तो वह क्रोदित हो गए और कबूतरों को मारने लगे, तभी वह बोले की अगर आपने हमें मार दिया तो कथा झूठी साबित हो जाएगी.

कहा जाता है की वह दो कबूतर आज भी अमरनाथ गुफा में दिखाई देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story