Kullu Bijli Mahadev Temple:

भगवान शिव के इस मंदिर में 12 साल में एक बार गिरती है बिजली, जानिए यहां की मान्यता

Zee Media Bureau
Jul 12, 2023

Bijli Mahadev Temple:

हिमाचल में भगवान शिव के बहुत सारे प्राचीन मंदिर हैं और उन्ही में से एक है बिजली महादेव मंदिर।

Bijli Mahadev Temple in Kullu:

बिजली महादेव का मंदिर कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी में स्थित है.

Lightning at Bijli Mahadev Temple:

माना जाता है कि मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग पर हर 12 सालो में एक बार बिजली टकराती है, और बिजली गिरने की वजह से शिव लिंग के टुकड़े हो जाते हैं.

Bijli Mahadev Temple facts in Hindi:

मंदिर के पुजारी इन टुकड़ों को इकठा करके उन्हें दाल के आटे और मक्खन से बने पेस्ट के उपयोग से जोड़ते हैं. कुछ महीनों के बाद शिवलिंग पहले जैसा लगने लगता है.

Bijli Mahadev Temple story in Hindi:

ऐसा माना जाता है कि राक्षस कुलंत ने वहां अपना निवास बनाया हुआ था और उनको हराने के बाद भगवान शिव देवता इंद्र के पास गए और उनसे कहा कि वह हर बारह सालो में एक बार पहाड़ पर बिजली के झटके मारें।

Bijli Mahadev Temple ki kahani:

लोगों की मानें तो महादेव नहीं चाहते थे कि उनके भक्तों को बिजली से नुकसान हो, इसलिए बारह साल में गिरने वाली बिजली सीधे शिव लिंग पर गिरती है.

Bijli Mahadev Temple in Himachal Pradesh:

लोगों का यह भी मानना है कि भगवान शिव आज भी उस गांव की रक्षा कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story