15 के लॉन्च के बाद Apple ने गिराए दो iPhones के दाम, जानिए कोन से iPhone की कीमत हुई कम
Riya Bawa
Sep 16, 2023
iPhone 15 launch
भारत में iPhone 15 सीरीज़ के लांच के बाद, एप्पल कंपनी ने कुछ फोनों की कीमत घटा दी है और कुछ को बंद भी कर दिया है.
Cost dropped
कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 plus और iPhone 13 की कीमत को कम कर दिया है। यह कीमत 10000 रुपए से घटा दी गई है.
14 droped by 10k
iPhone 14 सीरीज का 128gb स्टोरेज मॉडल 69,900 में मिलेगा जो पहले 79,900 की कीमत का मिलता था और वहीं इसका 256gb स्टोरेज वेरिएट 79,900 में मिलेगा.
14's top varient
iPhone 14 के टॉप वेरिएट 512gb स्टोरेज वेरिएट की कीमत 1,09,900 रुपय से घटाकर 99,900 कर दी गई है। जिसका मतलब यह है की कंपनी ने सारे मॉडल्स की कीमत को 10,000 से सस्ता कर दिया है.
14 now cheap
iPhone 14 plus की बात करे तो इसकी 128gb स्टोरेज वेरिएट की कीमत 89,900 की कीमत कम हो कर 79,900 होगी है.और वहीं इसके 256gb स्टोरेज वेरिएट 89,900 रुपय में और 512gb स्टोरेज वेरिएट 1,09,900 रुपय में मिलेंगा.
13 down by10k
iPhone 13 का 128gb स्टोरेज वेरिएट को अब आप 59,900 रुपय में मिलेगा, जिसकी कीमत 69,900 थी.
13's top varient
वहीं इसका 256gb स्टोरेज वेरिएट 69,900 रुपय में और 512gb स्टोरेज वेरिएट 89,900 रुपय में मिलेगा। इनकी कीमत को भी 10,000 रुपय से कम किया गया है.
Where to buy
बता दें की इस कीमत में फ़ोन एप्पल स्टोर पर ही मिलेगें। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आपको ये फ़ोन और भी कम कीमत पर मिल सकते हैं.