अवनीत कौर ने वाईट ड्रैस में शेयर की क्यूट तस्वीरें, फैंस कर रहें हैं जम कर तारीफ
Raj Rani
Feb 08, 2024
अवनीत कौर एक भारतीय एक्ट्रेस और डांसर हैं. वह 'चंद्र नंदिनी' में चारुमती और 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' में राजकुमारी यास्मीन को चित्रित करने के लिए जानी जाती हैं.
अवनीत ने 2010 में, महज 8 साल की उम्र में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.
अवनीत कौर अभिनेत्री होने के साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में अवनीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक्ट्रैस ने वाईट कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है.
अवनीत ने अपना लुक कम्पलीट करने के लिए बालों को ब्रेड बनाकर स्टाईल किया है.
अवनीत ने ड्रैस को कम्पलीट करने के लिए मैचिंग गोल्ड रींग और इयररिंग पहने हैं.
अवनीत इस ड्रैस में बुक के साथ भी पोज़ करती नज़र आ रही हैं.
अवनीत की क्यूट तस्वीरें देख कर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अवनीत कौर ने फिल्मी करियर की शुरुआत 'टिंकू वेड्स शुरू' से की थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेन लीड में थे.