पैरों को बनाना है खूबसूरत, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Riya Bawa
Aug 28, 2024

गर्मी के दिनों में अधिकतर लोगों के हाथ पैर काले पड़ जाते हैं

अक्सर हम अपने चेहरे और हाथों की खूबसूरती में अपने पैरों को तो भूल ही जाते हैं

लेकिन जब हम कोई सैंडल पहने लगे तब हमें अहसास होता है कि हमारे पैर कितने ही डल और ड्राई है

अब आप घर पर ही अपने पैरों को सुंदर बना सकती है.

Lemon and honey

एक नींबू को काटकर उसके रस में शहद का एक चमच मिलाए इस पेस्ट को अपने पैरों लगाएं इसे 15-20 मिन्ट के लिए छोड दें फिर इसे ठंडे पानी से धो लें

Gram flour and curd

एक चमच बेसन और एक चमच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और 20-30 मिन्ट के लिए छोड दें फिर हलके हाथ से मलते हुए पानी से धुल लें यह डेड स्कीन को हटाता है.

Aloe vera gel

एलोवेरा जेल को सीधा पैरों में लगाएं और 20 मिन्ट के लिए छोड दें इसके बाद ठंड़े पानी से धूल लें एलोवेरा स्किन को साफ करता है

Turmeric and Milk

एक चमच हल्दी को थोडा दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और 15-20 मिन्ट के लिए छोड दें फिर इसे धों लें

Baking Soda & Water

बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिए़ट करता है और डारक स्पोट कम करता है बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर इसे पैरों में हल्के हाथों से मालिश कर लें फिर कुछ समय बाद इसे धो लें

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें

VIEW ALL

Read Next Story