इस हफ्ते मनोरंजन का तड़का लगाने, सिनेमा घरों में आ रही हैं ये फिल्मेें
Raj Rani
May 13, 2024
Friday Movie Releas
आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को ही रिलीज होती है क्योंकि इस दिन को फिल्म इंडस्ट्री में शुभ माना जाता है.
Movie Releasing 17th May
इस हफ्ते 17 मई को सिनेमा घरों में कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और पॉलीवुड की दमदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं.
Kartam Bhugtam
17 मई को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है जो हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
Kartam Bhugtam Cast
'कर्तम भुगतम' फिल्म में अभिनेता श्रेयस तलपड़े, विजय राज, मधू और अक्षा परदासानी मुख्य किरदार के रूप में नजर आएंगे.
Je Jatt Vigad Gya
मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित 'Je Jatt Vigad Gya' एक पंजाबी फिल्म है जो ड्रामा, एक्शन और रोमांच से भरपूर है.
Je Jatt Vigad Gya Cast
'जे जट्ट विगड़ ग्या' फिल्म में जय रंधावा और दीप सहगल मेन रोल निभा रहे हैं.
The Garfield Movie
17 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'द गारफील्ड मूवी' एक अमेरिकी एनिमेटेड फिल्म है जो एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर है.
The Garfield Movie Director
मार्क डिंडल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'Jim Davis' की कॉमिक स्ट्रिप 'Garfield' पर आधारित है.
The Garfield Movie Voice over
'The Garfield Movie' में क्रिस प्रैट मुख्य किरदार की आवाज के रूप में हैं. वहीं इसकी हिंदी भाषा की बात करें तो इसकी आवाज बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा ने दी है.
Upcoming Movies of May
'भैया जी', 'छोटा भीम' और 'दमयान का श्राप' और 'Mr. & Mrs. Mahi' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है.